- महाराष्ट्र में सरकार के गठन पर शिवसेना बिफरी
- संजय राउत को जुबानी डायरिया हो गया है-महाजन
महाराष्ट्र में बीजेपी ने अजित पवार के साथ मिलकर सरकार बना ली है. महाराष्ट्र में सरकार के गठन पर शिवसेना बिफरी हुई है. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि अजित पवार बीजेपी से डर गए और ईडी की जांच का डर से उन्होंने रात के अंधेरे में सरकार बनाने की साजिश रची है. अजित पवार ने शरद पवार को ही नहीं पूरे महाराष्ट्र की जनता को धोखा दिया है.
भारतीय राजनीति का सबसे बड़ा उलटफेर, फडणवीस फिर बने CM, अजित पवार डिप्टी सीएम
वहीं बीजेपी शिवसेना को धोखेबाज ठहरा रही है. महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि मतदाताओं ने बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को वोट दिया था लेकिन शिवसेना ने जनादेश को धोखा दिया.