खाद्य सुरक्षा अधिकारियो की टीम ने जोकवा बाज़ार सहित कई स्थानों पर छापेमारी की

संवाददाता/कुशीनगर| जिलाधिकारी महोदय कुशीनगर एवं अभिहित अधिकारी मानिकचंद्र सिंह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियो की टीम जिसमे पंकज कुमार कन्नौजिया श्री सतीश कुमार सुनील यादव (अनुसेवक) सम्मिलित है|


      आज दिनांक 25-11-2019 को देव पोखर बाज़ार में राज बेकर्स, प्रो० रईस अंसारी पुत्र दिलशेर अंसारी के यहाँ से संदिग्ध प्रतीत होने पर क्रीम का नमूना लिया गया व जोकवा बाज़ार में मेसर्स गणेशजी फ़ूड व बेकर्स इन्टरप्रीसेस प्रो० राजेश जैसवाल पुत्र श्री शिव जी जैसवाल के प्रतिष्टान से साफ-सफाई एवं मानक के अनुरूप निर्माण इकाई नहीं पाये जाने पर अधोमानक होने की आशंका की आधार पर पवामिल्क रस्क का नमूना सग्रिह्त करते हुए शेष ५६०० पैकेट मूल्य १६८०००/- की सीज कर दी गयी है,
अभिहित अधिकारी श्री मानिक चन्द्र सिंह ने बताया की लिए गये नमूनों को जाँच हेतु खाद्य बिश्लेशक प्रयोगशाला भेज दिया गया है जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत सम्बंधित खाद्य कारोबारकर्ता के बिरुद्ध सुसंगत बिधिक कार्यवाही की जाएगी,


Popular posts
नरेला से नजफगढ़ के बीच रूट नंबर 708 पर चलने वाली डीटीसी की एसी बस को डिचाऊं कला के पास जय विहार बस स्टॉप के पास एक व्यक्ति ने रुकवाया। उसके साथ दो महिलाएं भी थीं।
ड्यूटी पर मुस्तैद मार्शल कंवरजीत ने उनसे पूछा कहां जाना है, पहचान पत्र दिखाएं। जवाब में संदिग्ध मरीज और साथ मौजूद महिलाओं ने बताया कि सुबह से करीब साढ़े तीन घंटे से एंबुलेंस का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन नहीं आई।
हम दूसरा 1984 नहीं होने देंगे, केजरीवाल-सिसोदिया हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा: हाईकोर्ट
Image
पुलिस कमीश्नर को दें विवादित बयान देने वाले भाजपा नेताओं पर एफआईआर की सलाह: हाईकोर्ट
Image
डीटीसी में तैनात मार्शल, ड्राइवर और कंडक्टर की सूझबूझ से न केवल एक संदिग्ध मरीज को वक्त पर अस्पताल पहुंचाया जा सका बल्कि कोरोना संक्रमण के खतरे से भी सभी को बचा लिया गया। कर्मियों ने संदिग्ध मरीज को बस में सफर करने देने की बजाय एंबुलेंस और पुलिस के जरिए मरीज को अस्पताल भिजवाया। लॉकडाउन के दौरान पहचान पत्र देखने के बाद ही बसों में प्रवेश का मौका दिया जा रहा है।