श्याम जाजू और अवतार सिंह ने किया नवनिर्मित निगम प्राथमिक विद्यालय भवन का उद्घाटन

संवाददाता/नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली के महापौर अवतार सिंह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने रविवार को रोहिणी सेक्टर-4 में नवनिर्मित निगम प्राथमिक विद्यालय भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर शिक्षा समिति की अध्यक्षा ऋतु गोयल और निगम के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।


      इस अवसर पर श्याम जाजू ने कहा, निगम की प्राथमिकता आधुनिक एवं मूलभूत सुविधाओं के साथ बेहतर शिक्षा प्रदान करना है व इस भवन का निर्माण इस दिशा में एक कदम है। उन्होंने कहा, निगम का प्रयास है कि बेहतर से बेहतर शिक्षा प्रदान करे इसके लिए अध्यापक-अध्यापिकाएं अपने विद्यालयों में प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण बना पाएंगे। वहीं उत्तरी दिल्ली के महापौर अवतार सिंह ने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं और हम अधिकतम सुविधाएं बच्चों को देने का प्रयत्न कर रहे हैं। 


Popular posts
नरेला से नजफगढ़ के बीच रूट नंबर 708 पर चलने वाली डीटीसी की एसी बस को डिचाऊं कला के पास जय विहार बस स्टॉप के पास एक व्यक्ति ने रुकवाया। उसके साथ दो महिलाएं भी थीं।
ड्यूटी पर मुस्तैद मार्शल कंवरजीत ने उनसे पूछा कहां जाना है, पहचान पत्र दिखाएं। जवाब में संदिग्ध मरीज और साथ मौजूद महिलाओं ने बताया कि सुबह से करीब साढ़े तीन घंटे से एंबुलेंस का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन नहीं आई।
हम दूसरा 1984 नहीं होने देंगे, केजरीवाल-सिसोदिया हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा: हाईकोर्ट
Image
पुलिस कमीश्नर को दें विवादित बयान देने वाले भाजपा नेताओं पर एफआईआर की सलाह: हाईकोर्ट
Image
डीटीसी में तैनात मार्शल, ड्राइवर और कंडक्टर की सूझबूझ से न केवल एक संदिग्ध मरीज को वक्त पर अस्पताल पहुंचाया जा सका बल्कि कोरोना संक्रमण के खतरे से भी सभी को बचा लिया गया। कर्मियों ने संदिग्ध मरीज को बस में सफर करने देने की बजाय एंबुलेंस और पुलिस के जरिए मरीज को अस्पताल भिजवाया। लॉकडाउन के दौरान पहचान पत्र देखने के बाद ही बसों में प्रवेश का मौका दिया जा रहा है।