श्याम जाजू और अवतार सिंह ने किया नवनिर्मित निगम प्राथमिक विद्यालय भवन का उद्घाटन

संवाददाता/नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली के महापौर अवतार सिंह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने रविवार को रोहिणी सेक्टर-4 में नवनिर्मित निगम प्राथमिक विद्यालय भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर शिक्षा समिति की अध्यक्षा ऋतु गोयल और निगम के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।


      इस अवसर पर श्याम जाजू ने कहा, निगम की प्राथमिकता आधुनिक एवं मूलभूत सुविधाओं के साथ बेहतर शिक्षा प्रदान करना है व इस भवन का निर्माण इस दिशा में एक कदम है। उन्होंने कहा, निगम का प्रयास है कि बेहतर से बेहतर शिक्षा प्रदान करे इसके लिए अध्यापक-अध्यापिकाएं अपने विद्यालयों में प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण बना पाएंगे। वहीं उत्तरी दिल्ली के महापौर अवतार सिंह ने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं और हम अधिकतम सुविधाएं बच्चों को देने का प्रयत्न कर रहे हैं।