जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष में भरपूर योगदान करने का किया अपील

संवाददाता/कुशीनगर| मा0 मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी डॉ0 अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय में मुख्यमंत्री का पीड़ित सहायता कोष है जिसमे जनता या स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा दिया गया दान या चंदा जमा होता है,जिसका उपयोग पीड़ित व्यक्तियों की सहायता करने/राहत प्रदान करने के धर्मार्थ कार्य के लिए होता है।
जिलाधिकारी ने बताया कि राहत सहायता कोष के संबंध में आधिकारिक वेबसाइट/पोर्टल http://upcomo.up.nic.in) पर उपलब्ध कोष से संबंधित आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
डा0 सिंह ने जनपद के इच्छुक व्यक्तियों, संस्थाओं, व्यापारी गण सहित सम्भ्रान्त नागरिकों से मुख्यमंत्री राहत कोष में भरपूर योगदान करने की अपील की है।
योगदान हेतु खाता का नाम-


CHIEF MINISTER'S DISTRESS RELIEF FUND


बैंक का नाम-CENTRAL BANK OF INDIA
ब्रांच का नाम- C.B.I. CANT ROAD LUCKNOW
A/c. 1378820696
IFSC. CBIN0281571
टेलीफोन न0 0522-2226359


Popular posts
नरेला से नजफगढ़ के बीच रूट नंबर 708 पर चलने वाली डीटीसी की एसी बस को डिचाऊं कला के पास जय विहार बस स्टॉप के पास एक व्यक्ति ने रुकवाया। उसके साथ दो महिलाएं भी थीं।
ड्यूटी पर मुस्तैद मार्शल कंवरजीत ने उनसे पूछा कहां जाना है, पहचान पत्र दिखाएं। जवाब में संदिग्ध मरीज और साथ मौजूद महिलाओं ने बताया कि सुबह से करीब साढ़े तीन घंटे से एंबुलेंस का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन नहीं आई।
हम दूसरा 1984 नहीं होने देंगे, केजरीवाल-सिसोदिया हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा: हाईकोर्ट
Image
पुलिस कमीश्नर को दें विवादित बयान देने वाले भाजपा नेताओं पर एफआईआर की सलाह: हाईकोर्ट
Image
डीटीसी में तैनात मार्शल, ड्राइवर और कंडक्टर की सूझबूझ से न केवल एक संदिग्ध मरीज को वक्त पर अस्पताल पहुंचाया जा सका बल्कि कोरोना संक्रमण के खतरे से भी सभी को बचा लिया गया। कर्मियों ने संदिग्ध मरीज को बस में सफर करने देने की बजाय एंबुलेंस और पुलिस के जरिए मरीज को अस्पताल भिजवाया। लॉकडाउन के दौरान पहचान पत्र देखने के बाद ही बसों में प्रवेश का मौका दिया जा रहा है।